शिंदे का यह बयान ऐसे समय आया है जब उद्धव ठाकरे ने एक दिन पहले यह कहते हुए शिंदे पर निशाना साधा था कि गंगा में डुबकी लगाने से महाराष्ट्र के साथ विश्वासघात का पाप नहीं धुल जाएगा।
शिंदे ने यह भी कहा कि पुणे के स्वारगेट बस अड्डे पर हुई बलात्कार की घटना के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।
संत रविदास महाराज जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कुंभ मेले में 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगायी। मैं उन लोगों के बारे में क्या कह सकता हूं जिनका प्रयागराज और महाकुंभ से कोई लेना-देना नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे कहते हैं कि मैं अपने पाप धोने के लिए कुंभ गया था। लेकिन मैं वहां आध्यात्मिक आस्था से और बालासाहेब ठाकरे, शिवसेना और उसकी विरासत की विचारधारा त्यागकर विश्वासघात करने के उनके पाप धोने गया था। उन्होंने बालासाहेब के दृष्टिकोण को त्याग दिया और शिवसैनिकों के साथ दुर्व्यवहार किया।’’

उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, ‘‘मैं उनके पाप धोने के लिए वहां गया था, लेकिन वे अपने पाप छिपाने के लिए लंदन जाते हैं...वे अब महाकुंभ को भी बदनाम कर रहे हैं। वे अपने आसपास हो रही अच्छी चीजों को पचा नहीं पा रहे हैं। वे हमें गद्दार कहते हैं, लेकिन आप उन लोगों को क्या कहेंगे जिन्होंने शिवसेना के 60 विधायकों को चुना है?’’

उन्होंने दावा किया कि कि अगले चुनावों में विपक्षी दल पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे।

उद्धव ठाकरे की शिंदे के गृहक्षेत्र ठाणे से राज्य का दौरा शुरू करने की योजना के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा, ‘‘ठाणे बालासाहेब का गढ़ है और ठाणे से हमारे लोकसभा सदस्य शिवसेना के हैं। महायुति गठबंधन में ठाणे से सभी उम्मीदवार निर्वाचित हो गए हैं। वे ठाणे आये या कहीं और जाएं, जनता उनके भाग्य का फैसला करेगी।’’

पुणे में खड़ी बस के अंदर एक महिला के साथ बलात्कार की घटना पर शिंदे ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय घटना है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराधों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति रखती है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम मामले में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। मैंने (पुणे) पुलिस आयुक्त से व्यक्तिगत रूप से बात की है। मामले को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार मामले के घटनाक्रम की निगरानी कर रहे हैं। आरोपियों को सख्त सजा दी जाएगी।’’

शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए सख्त कदम उठाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘भविष्य में किसी को भी हमारी प्यारी बहनों को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत नहीं करनी चाहिए। हमारी सरकार उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे अपराधों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगी।’’