Advertisement

करारी हार के बाद सिद्धू का इस्तीफा, सोनिया गांधी को पत्र में लिखी ये बात

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पंजाब कांग्रेस प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है।...
करारी हार के बाद सिद्धू का इस्तीफा, सोनिया गांधी को पत्र में लिखी ये बात

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पंजाब कांग्रेस प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में करारी हार मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा था। सोनिया गांधी ने कहा था कि पीसीसी के पुनर्गठन में अपना सहयोग करें और अपने पद से तत्काल इस्तीफा दें।

सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बनाया गया था और वह इस पर आठ महीने रहे। उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर इस्तीफा सौपा है और कहा है कि "आदरणीय मैडम, मैं इस्तीफा देता हूँ।"



आपको बता दें कि कांग्रेस की शर्मनाक हार के बाद यह इस्तीफा मांगा गया था। कांग्रेस महासचिव संदीप सिंह सुरजेवाला ट्विटर पर लिखा था, "कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से कहा है कि वे पीसीसी के पुनर्गठन की सुविधा के लिए अपना इस्तीफा दें।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad