उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। सरकार आंदोलन से प्रभावित किसी भी राज्य में अब ऐसी परिस्थितियों से बचने के लिए फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से हरियाणा सरकार को परामर्श दिया गया है कि वह राज्य में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन की आड़ में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों से बचने के लिए कड़ी सुरक्षा प्रदान करें।
हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी, जिसमें यह मुद्दा भी उठाया गया। 'ट्रिब्यून इंडिया' की खबर के अनुसार, इस दौरान अमित शाह ने राज्य की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी ली और साथ में सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया था।
ये भी पढ़ें - किसानों के आगे झुके हरियाणा के सीएम खट्टर,मांगी माफी, विवादास्पद बयान लिया वापस
दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई थी की लखीमपुर हिंसा के बाद यह जरूरी हो गया है कि संवेदनशील इलाकों में इस प्रकार की स्थिति से बचने के लिए पहले से ही कड़े कदम उठाए जाएं।
बता दें कि दोनों नेताओं की बैठक ऐसे समय में हुई थी जब सुप्रीम कोर्ट में किसानों द्वारा टिकरी और सिंघु बॉर्डरों को ब्लॉक करने को लेकर सुनवाई चल रही है। इस मामले में अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होनी है।