तृणमूल कांग्रेस छह राउंड की मतगणना के बाद आसनसोल लोकसभा क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के उपचुनावों में अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकल गई है। चुनाव अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बालीगंज में टीएमसी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो माकपा के सायरा शाह हलीम से 9,105 मतों से आगे हैं, जबकि सत्ताधारी पार्टी के शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल में भाजपा के अग्निमित्र पॉल से 63,627 मतों से आगे चल रहे हैं। सुप्रियो को अब तक 18,874 वोट और सिन्हा को 1,61,441 वोट मिले हैं।
12 अप्रैल को उपचुनाव इसलिए हुए क्योंकि सुप्रियो ने भाजपा से टीएमसी में जाने के बाद आसनसोल के सांसद के रूप में इस्तीफा दे दिया, जबकि पिछले साल बालीगंज का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य मंत्री सुब्रत मुखर्जी का निधन हो गया।
पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में कुल 15 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र थे, जबकि दक्षिण कोलकाता के बालीगंज में 2.5 लाख लोग मतदान कर सकते थे। बता दें कि सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई।