मेष: (14 अप्रैल - 14 मई)
आज धन का आगमन काफी अच्छा होगा और आप आरामदायक जीवन व्यतीत कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन में आपके निर्णयों को लेकर थोड़ी असहमति हो सकती है और उनको सहमत करने के लिए आपको अपनी तरफ से ही प्रयास करना होगा।
वृष: (15 मई - 15 जून)
नौकरी में पदोन्नति के लिए आपको प्रतियोगिताओं में बैठना पड़ सकता है जिसमें थोड़ी कठिनाईयों के बाद आपको सफलता मिल सकती है। लंबी चली आ रही बीमारियों में सुधार आता दिखाई देगा। विरोधी चाहकर भी आप पर हावी नहीं हो पाएंगे और आप उनसे अपनी सभी बातें मनवाने में सफल रहेंगे।
मिथुन: ( 16 जून - 15 जुलाई)
अचानक से सामने आए खर्चों के कारण आपको आर्थिक तंगी हो सकती है लेकिन आपको इस तंगी का सामना लंबे समय तक नहीं करना पड़ेगा क्योंकि जल्दी ही स्थिति आपके नियंत्रण में आ जाएगी। अगर सावधानी के साथ कार्य करेंगे तो व्यवसाय में आने वाले नुकसान को रोक सकेंगे।
कर्क: (16 जुलाई - 15 अगस्त)
कार्यक्षेत्र के प्रबंधें को पूरा करने के लिए कुछ समय के लिए आपको घर से दूर रहना पड़ सकता है जो आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं उन्हें अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिए किसी की सहायता की आवश्यकता पड़ सकती है।
सिंह: (16 अगस्त - 15 सितंबर)
आज आर्थिक रूप से आपको अप्रत्याशित लाभ प्राप्त होंगे लेकिन पारिवारिक आवश्यकताओं पर अत्यधिक खर्च भी होगा। किसी व्यक्तिगत मसले से निबटने के लिए अपने जीवनसाथी के साथ लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। किसी मित्र के यहां उत्सव में आपको शामिल होने जाना पड़ सकता है।
कन्या: (16 सितंबर - 15 अक्टूबर)
अगर आपके दिल में किसी के लिए प्रेम भावनाएं हैं तो बिना देर किए अपने दिल की बात उनसे शेयर करे। अविवाहित हैं तो जल्दी ही किसी धनवान व सभ्य परिवार में रिश्ता पक्का होने के योग बन रहे हैं। व्यवसाय में आपको अत्यधिक मेहनत करनी पड़ सकती है लेकिन मेहनत के अनुरूप आपको फल भी प्राप्त होंगे।
तुला: (16 अक्टूबर - 15 नवंबर)
आज आपका सोशल नेटवर्क बढ़ सकता है जो कॅरिअर में आगे बढ़ने में सहायक सिद्ध हो सकता है। आसपास के क्षेत्र में यात्राएं हो सकती हैं जो आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगी। मित्रों की तरफ से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। आसपास का माहौल खुशनुमा होता दिखाई देगा।
वृश्चिक: (16 नवंबर - 15 दिसंबर)
अभी तक आपके जितने भी लड़ाई झगड़े चल रहे हैं आज उनका फैसला आपके पक्ष में हो सकता है। कोई पूराना भू-संपत्ति संबंधी कानूनी विवाद आपके सामने उभरकर आ सकता है जो आपको थोड़ा मानसिक तनाव देगा लेकिन कल तक परिस्थितियां आपके नियंत्रण में आ जाएंगी।
धनु: (16 दिसंबर - 13 जनवरी)
पुराने मित्रों से मुलाकात और व्यस्त सामाजिक जीवन आज की गतिविधियों में शामिल होंगे। व्यवसाय में आप नई चुनौतियों को स्वीकार करेंगे। यदि आप मीडिया में हैं तो आपको कार्य से संबंधित नई जानकारी प्राप्त होगी जिससे आपके कार्य पहले से कई गुना रचनात्मक रूप में उभरकर दूसरों के सामने आएंगे।
मकर: (14 जनवरी - 11 फरवरी)
भाग्य का आपको भरपूर सहयोग प्राप्त है इसलिए समय का सदुपयोग करते हुए अपने उज्जवल भविष्य के लिए अभी से योजनाएं बनाना शुरू कर दीजिए। मौसम संबंधी बीमारियों से बचने के लिए अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें। रूका हुआ धन वापस मिलने के पूर्ण योग बने हुए हैं।
कुम्भ: (12 फरवरी - 13 मार्च)
पुरानी बातों को सोचकर मूड खराब करने से अच्छा है कि आप उन यादों से बाहर निकलकर जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश करें। आज आपके स्वभाव में अस्थिरता बनी रह सकती है। कोई भी फैसला लेने में आपको कठिनाईयां आ सकती हैं जिसका असर आपके कार्यां पर पड़ सकता है।
मीन: (14 मार्च - 13 अप्रैल)
अपनी सकारात्मक सोच के बल पर आप बड़े से बड़े निर्णय भी आसानी से ले पाएंगे जो आपके लिए सफलता की एक सीढ़ी के रूप में काम करेगा। जो लोग समाज सेवा से किसी भी रूप में जुड़े हैं उन्हें लोगों का दिल व विश्वास जीतने के लिए पहले से अधिक मेहनत करनी होगी।