Advertisement

जीएसटी सुधार गरीबों और किसानों की सेवा के प्रधानमंत्री के संकल्प का प्रमाण: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार गरीबों, युवाओं, किसानों और...
जीएसटी सुधार गरीबों और किसानों की सेवा के प्रधानमंत्री के संकल्प का प्रमाण: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं की सेवा करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़ संकल्प का प्रमाण हैं।

शाह ने यह भी कहा कि नए सुधार भारत के विकास के पहिये को दुनिया में सबसे समृद्ध देश बनने की राह पर और भी तेजी से आगे बढ़ाएंगे।

 

उन्होंने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं की सेवा करने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दृढ़ संकल्प का प्रमाण हैं।’’ 

 

गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार मध्यम वर्ग के लिए ढेरों अवसर खोलकर उनकी आय बढ़ा रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों के ज़रिए उनकी बचत लगातार बढ़ती रहे।

 

उन्होंने कहा कि दैनिक जरूरत की वस्तुओं, स्वास्थ्य सेवा उत्पादों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और शैक्षिक वस्तुओं पर जीएसटी दरों में भारी कमी से उनकी खर्च करने योग्य आय बढ़ेगी और वे और भी ज़्यादा बचत करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

 

गृह मंत्री ने कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार, सोमवार से शुरू हो रहे नवरात्र के पावन अवसर पर देश की सभी माताओं और बहनों के लिए मोदी सरकार का उपहार हैं।

 

उन्होंने कहा, ‘जीएसटी सुधार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का देशवासियों से किया गया वादा आज से पूरे देश में लागू हो गया है। इस जीएसटी में 390 से ज़्यादा वस्तुओं पर करों में ऐतिहासिक कटौती की गई है।’

 

शाह ने कहा कि खाद्य एवं घरेलू सामान, गृह निर्माण एवं सामग्री, ऑटोमोबाइल, कृषि, सेवाएं, खिलौने, खेल एवं हस्तशिल्प, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, बीमा आदि क्षेत्रों में जीएसटी में अभूतपूर्व राहत से नागरिकों के जीवन में खुशहाली आएगी और उनकी बचत भी बढ़ेगी।

 

उन्होंने कहा कि अनेक डेयरी उत्पादों पर जीएसटी शून्य करना हो या साबुन, टूथब्रश, टूथपेस्ट, तेल, शैम्पू जैसी रोजमर्रा की वस्तुओं पर अभूतपूर्व कटौती करना हो, अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार हर घर में खुशियों का उपहार लाए हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad