![इसरो के सस्ते यानों से अमेरिका का निजी अंतरिक्ष उद्योग नाराज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/eae8d46e9f7cd06d08e80968712dfbd2.jpg)
इसरो के सस्ते यानों से अमेरिका का निजी अंतरिक्ष उद्योग नाराज
अंतरिक्ष के क्षेत्र में अमेरिका के भारत के साथ सहयोग विस्तार को बढ़ावा देने के बीच देश के नवोदित निजी अंतरिक्ष उद्योग ने अमेरिकी उपग्रह को कक्षा में पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर कम लागत वाले इसरो के प्रक्षेपण यानों के इस्तेमाल पर विरोध जताया है।