अमर सिंह के कहने पर मुझे औरंगजेब कहा गया- अखिलेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अखिलेश ने कहा कि अमर सिंह के कहने पर एक अखबार ने मुझे औरंगजेब लिखा। उन्होने पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव द्वारा बुलाई गई बैठक के दौरान पूरे भावुकता से अपनी बात रखी और कहा कि अगर नेता जी कहें तो वह पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं।