![अखिलेश ने जो गलती मुजफ्फरनगर में की थी, सहारनपुर में योगी ने कर डाली उससे बड़ी गलती](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5db8eae4c6c44ea4c88adfb48df802be.jpg)
अखिलेश ने जो गलती मुजफ्फरनगर में की थी, सहारनपुर में योगी ने कर डाली उससे बड़ी गलती
सहारनपुर हिंसा यूपी सरकार के काबू में नहीं आ रही है। इसके पहले अखिलेश सरकार में मुजफ्फरनगर सुलगा था तो योगी सरकार में सहारनपुर। योगी सरकार, पूर्ववर्ती सरकार से कोई सबक लेती नहीं दिख रही है?