सुपरस्टार सलमान खान का मानना है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक टेक में शानदार शॉट देने वाले अभिनेता हैं। गैंग ऑफ वोसेपुर से मशहूर नवाजुद्दीन सिद्दीकी सलमान की अगली फिल्म फ्रीकी अली में एक गोल्फर की भूमिका में हैं।
हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स के साथ इनफनरो में काम करने का अनुभव भारतीय अभिनेता इरफान खान के लिए काफी अच्छा रहा। इरफान के मुताबिक फॉरेस्ट गम्प के स्टार टॉम हैंक्स बेहद अच्छे और काफी दोस्ताना व्यवहार रखने वाले इंसान हैं।
वरिष्ठ अभिनेता नसीरूद्दीन शाह की राजेश खन्ना पर कथित टिप्पणी को लेकर ट्विंकल खन्ना ने पलटवार किया है। अपनी टिप्पणी में शाह ने कथित तौर पर कहा था कि 70 के दशक में हिंदी फिल्म उद्योग में मध्यम स्तर लाने के लिए राजेश खन्ना जिम्मेदार हैं।