हॉलीवुड स्टार अर्नाल्ड श्वार्जनेगर ने ख्वाहिश जताई है कि काश वह इस साल अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए योग्य होते। फीमेल फर्स्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 2011 तक आठ साल तक कैलिफोर्निया के गर्वनर रहे टर्मिनेटर के अभिनेता आस्ट्रिया में जन्म लेने के कारण राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने में अक्षम हैं।
दुनिया भर में बॉडी बिल्डर्स के मसीहा और टर्मिनेटर फिल्म के अभिनेता ऑर्नल्ड श्वार्जनेगर को इंटरनेशनल लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया है। यह अवॉर्ड उन्हें जर्मनी के हैमबर्ग में आयोजित गोल्डन कैमरा पुरस्कार समारोह में दिया गया। श्वार्जनेगर को ‘ट्विन्स’ में उनके सह कलाकार डैनी डेविटो ने इस पुरस्कार से नवाजा। दोनों एक साथ 1988 में बेहद सफल कॉमेडी फिल्म ‘ट्विन्स’ के रिलीज होने के 27 साल बाद दिखे। फिल्म में दोनों ने जुड़वां भाईयों की भूमिका निभाई थी।