व्यापमं: सब-इंस्पेक्टर की मौत, आईजी ने कहा-पति से थी अनबन
अब व्यापमं के जरिये भर्ती हुई एक ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर की कथित खुदकुशी का मामला सामने आया है। हालांकि, पुलिस इस मामले को पति के साथ अनबन से जोड़कर देख रही है। लेकिन पिछले तीन दिनों के अंदर व्यापमं से जुड़ी इस तीसरी मौत ने मध्य प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है। व्यापमं घोटाले से जुड़ी मौतों पर सफाई देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हर मौत को व्यापमं से जोड़कर देखना ठीक नहीं है।