भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में पुलिस के पूर्व आला अधिकारी की नियुक्ति सवालों के घेरे में आ गई है। बताया जा रहा है कि उक्त अधिकारी जब बड़े ओहदे पर थे उस समय स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आया था।
दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त यातायात मुक्तेश चंद्र का नाम सुनते ही एक दबंग अंदाज, कड़क मिजाज और अनुशासन प्रिय अधिकारी की छवि उभरकर सामने आती है। लेकिन इस छवि के अलावा मुक्तेश चंद्र की पहचान एक बांसुरी वादक के रुप में भी है। 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी मुक्तेश चंद्र से बांसुरी के प्रति उनके लगाव और निष्ठा को लेकर बातचीत की गई। पेश है प्रमुख अंश-