![ग्वालियर में गूंजेंगीं तानसेन को समर्पित विश्व संगीत की स्वर-लहरियां](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b8ace244ca177b1cb613f6ba8a1d7291.jpg)
ग्वालियर में गूंजेंगीं तानसेन को समर्पित विश्व संगीत की स्वर-लहरियां
संगीत सम्राट तानसेन की स्मृति में पिछले नौ दशकों से ग्वालियर में आयोजित होते आ रहे तानसेन संगीत समारोह का विश्इव स्सतरीय पांच दिवसीय आयोजन इस साल यहां 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक किया जाएगा।