![धर्म से परे मना विश्व रक्षाबंधन दिवस](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9ce357b6a41ae393fbf42a0c8d17f2d4.jpg)
धर्म से परे मना विश्व रक्षाबंधन दिवस
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में देश-विदेश से आए मेहमान, कई धर्म गुरु और मंत्रियों ने विश्व रक्षाबंधन दिवस मनाया। इसके पीछे उद्देश्य इतना था कि यह पर्व लोगों के बीच एकता और भाईचारे को मजबूत कर सके।