![आर्थिक मोर्चे पर दोहरी मार: आईआईपी -1.2 फीसदी पर आया, मार्च में महंगाई बढ़कर 3.81%](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6a679c1bb01738ecac0d79a41f80cb99.jpg)
आर्थिक मोर्चे पर दोहरी मार: आईआईपी -1.2 फीसदी पर आया, मार्च में महंगाई बढ़कर 3.81%
बुधवार को केंद्र की मोदी सरकार को आर्थिक मोर्चे पर दोहरी मार पड़ी। फरवरी में औद्योगिक उत्पादन में गिरावट आई है और मार्च में खुदरा महंगाई यानी रिटेल इंफ्लेशन में बढ़ोतरी हुई है।