केरल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से वी.एम.सुधीरन ने से इस्तीफा दे दिया । प्रदेश कांग्रेस में मुख्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने यह घोषणा की ।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मंगलवार को पूरे दिन और रात दहशत में रही। लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के हाजी कॉलोनी में एक मकान में छिपे आतंकी से पुलिस की घंटो मुठभेड़ हुई। आखिरकार देर रात एक बजे के बाद यूपी पुलिस के आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) की टीम उस कमरे में दाखिल हुई जिसमें दो आतंकियों के छिपे होने की बात कही जा रही थी। हालांकि वहां उन्हें सिर्फ एक ही आतंकी का शव मिला जिसका नाम सैफुल्ला बताया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में सत्रहवीं विधानसभा के लिए सातवें और अंतिम चरण में सात जिलों की 40 सीटों पर बुधवार शाम मतदान समाप्त हो गया। इस चरण में कुल 535 प्रत्याशी मैदान में थे। इस दौरान 60 फीसद से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
किम जोंग-नाम की हत्या के मामले पर भड़के हुए राजनयिक विवाद को नाटकीय ढंग से आगे बढ़ाते हुए प्योंगयांग ने आज मलेशियाई लोगों को उत्तर कोरिया छोड़ने से प्रतिबंधित कर दिया है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की घनी आबादी वाले इलाके में आतंकवादी रोधी स्क्वाड (एटीएस) के आपरेशन के दौरान आज देर शाम खुलासा हुआ कि जिस मकान की घेराबंदी की गई है उसमें दरअसल दो संदिग्ध आतंकी छुपे हुए हैं। देर रात तक समाचार लिखे जाने तक एनकाउंटर जारी था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के इनपुट पर ये कार्रवाई की। कानपुर में भी एक संदिग्ध आतंकी पकड़ा गया है और उसके संबंध लखनऊ वाले आतंकियों से हो सकते हैं।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस संगठन में व्यापक फेरबदल होना है। खासकर उन राज्यों में जहां इस साल या अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं वहां पर पार्टी प्रदेश अध्यक्षों को बदलने की तैयारी में है ताकि क्षेत्र में काम करने का समय मिल सके।
भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में आज सुबह हुए धमाके में दस लोग घायह हो गए। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस बात की पुष्टि की कि यह आतंकी हमला है। राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) मकरंद देउस्कर ने बताया कि हमने होशंगाबाद जिले के पिपरिया कस्बे से तीन संदिग्धों को वाहन जांच के दौरान हिरासत में लिया है। इनका संबध इस धमाके से है।
अमेरिका ने उत्तर कोरिया के चार बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की निंदा करते हुए कहा कि वह इस बढ़ते खतरे से निपटने के लिए अपनी पूरी क्षमताओं का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं।