Advertisement

नई भूमिका की तैयारी में प्रशांत किशोर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर का अगला कदम क्या‍ होगा। इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।
नई भूमिका की तैयारी में प्रशांत किशोर

खबर है कि अभी वे कांग्रेस के रणनीतिकार के तौर पर काम करते रहेंगे। इसलिए गुजरात, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में प्रशांत किशोर की टीम ने कुछ-कुछ इलाकों में काम करना शुरू कर दिया है। लेकिन बताया जा रहा है कि पार्टी के कई नेता प्रशांत के कामकाज की शैली से खुश नहीं है। इस बीच आंध्र प्रदेश से जगन मोहन रेड्डी ने प्रशांत से संपर्क साधा है। रेड्डी 2019 के विधानसभा की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि अगर कांग्रेस के साथ प्रशांत का जुड़ाव रहा तो आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ कैसे रणनीति बनाएंगे।

इस बीच चर्चा यह भी है कि जगन की पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन का फार्मूला भी प्रशांत दे सकते हैं। अगर यह संभव हुआ तब तो कांग्रेस से जुड़ाव बना रहेगा और नहीं हुआ तो फिर प्रशांत के अगले कदम का इंतजार होगा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad