![सत्तादल के विधायक ने अपनी ही सरकार के उद्योगमंत्री को घेरा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/64706f2c7be885151f99282993d80438.jpg)
सत्तादल के विधायक ने अपनी ही सरकार के उद्योगमंत्री को घेरा
राजस्थान विधानसभा में आज भाजपा विधायक संदीप शर्मा ने अपनी ही सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि रिसर्जेंट राजस्थान के दौरान कोटा में 16 उद्योग लगाने के लिए सहमतिपत्रों पर हस्ताक्षर हुए थे, लेकिन उनमें से एक भी धरातल पर नहीं उतरा।