![राजकोट टेस्ट में पहली बार इस्तेमाल होगी डीआरएस प्रणाली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bf1873fbd7e5afcab0cc085bc5a41ba1.jpg)
राजकोट टेस्ट में पहली बार इस्तेमाल होगी डीआरएस प्रणाली
भारतीय टीम आगामी हफ्ते में जब इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती टेस्ट के लिये यहां मैदान में उतरेगी तो इसमें अंपायरों की निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) पहली बार ट्रायल आधार पर इस्तेमाल की जायेगी। बीसीसीआई हालांकि लंबे समय तक इस प्रणाली का विरोध करता रहा था।