Advertisement

कंधे की चोट के कारण मिशेल मार्श बाकी दो टेस्ट से बाहर

आस्ट्रेलियाई आलराउंडर मिशेल मार्श कंधे की चोट के कारण भारत के मौजूदा दौरे को बीच में छोड़कर स्वदेश वापस लौटेंगे।
कंधे की चोट के कारण मिशेल मार्श बाकी दो टेस्ट से बाहर

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सहयोगी स्टाफ के फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बीकली ने कहा, मिशेल कंधे की चोट के साथ खेल रहा था जिसे हम अब तक काबू में रखे हुए थे लेकिन दुर्भाग्य से यह इस स्तर पर पहुंच चुकी है कि वह उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर सकता जो जरूरी है।

उन्होंने कहा, नतीजतन वह विशेषग्यों से सलाह के लिए आस्ट्रेलिया लौटेगा और सर्वश्रेष्ठ उपचार की सलाह लेगा। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि सही समय पर राष्ट्रीय चयन पैनल उनके विकल्प की घोषणा करेगा।

चार मैचों की श्रृंखला दो मैचों के बाद 1-1 से बराबर है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad