ममता विमान घटना : इंडिगो ने कहा विमान में पर्याप्त ईंधन था
इंडिगो का विमान जिसमें ममता बनर्जी सवार थीं, उसे कोलकाता हवाईअड्डे के ऊपर उड़ाते रहने और यात्रियों की सुरक्षा को जोखिम में डालने के आरोपों का एयरलाइन ने आज जवाब दिया। एयरलाइन ने कहा है कि हवाई अड्डे पर जगह नहीं होने के कारण कल विमान को उतारने में विलंब हुआ, विमान ने सामान्य लैंडिग की और इसमें पर्याप्त ईंधन मौजूद था।