![अब आंध्र प्रदेश में कैश फॉर वोट में फंसी टीडीपी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f5e4cbbb6b9c748bcf35d595cf204214.jpg)
अब आंध्र प्रदेश में कैश फॉर वोट में फंसी टीडीपी
ऐसा लगता है कि तेलगु देशम पार्टी ने तेलंगाना में कैश फॉर वोट मामले में अपने विधायक की गिरफ्तारी के बावजूद कुछ नहीं सीखा है। तभी तो पार्टी आंध्र प्रदेश में भी विधान परिषद चुनावों में भी ऐसे ही तरीके अपनाने से नहीं चूक रही है।