जरा बच के, जेब में यूं फट सकता है आईफोन
दुनिया के बेहतरीन स्मार्टफोन में शुमार आईफोन 6 को हासिल करना किसी की भी ख्वाहिश हो सकती है मगर यह खबर इस फोन के दीवानों को परेशान कर सकती है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया में ब्रिटेन के एक व्यक्ति की जेब में आईफोन 6 फट गया। यह फोन ज्यादा पुराना भी नहीं था।