भारत को तीन दिन के अंदर समाप्त हुए पहले टेस्ट मैच में 333 रन से हार का सामना करना पड़ा। इससे उसका 19 मैच के अजेय अभियान पर भी विराम लगा। कोहली ने कल से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पूर्व बेंगलुरु में कहा कि उनकी टीम ने इस शर्मनाक हार से कड़ा सबक सीखा है। भारतीय कप्तान मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आपको फिर से इस तरह का बुरा प्रदर्शन नहीं दिखेगा। मैं आपको आश्वस्त करता हूं।
उन्होंने कहा कि हार को स्वीकार करना महत्वपूर्ण है। हमने इच्छा शक्ति की कमी के कारण पुणे मैच गंवाया। ऑस्टेलिया ने बेहतर क्रिकेट खेली। हार स्वीकार करना महत्वपूर्ण है। अगर आप अपने अहं को बनाए रखते हो या इसे नजरअंदाज करते हो तो इससे केवल आप पर ही प्रभाव पड़ेगा। पुणे में हार का मतलब यह नहीं है कि हम और मैच भी हार जाएंगे।
कोहली ने कहा कि ऐसा कभी-कभार ही होता है जबकि सारे खिलाड़ी नाकाम रहे। उन्होंने कहा कि कई बार इस तरह की हार जरूरी हो जाती है। इससे हमें यह समझने का मौका मिलता है कि हमने कहां गलती की। ऐसा कभी कभार ही होता है जब पूरी टीम नाकाम रहती है और ऐसा पिछले मैच में हुआ। हमने उस हार से काफी कुछ सीखा है।
कोहली ने कहा कि यहां तक कि अगर हम जीत दर्ज करते हैं या हारते हैं, हमारी तैयारियां पहले जैसी ही होती है। चाहे जीत मिले या हार हम पूरे मनोयोग से तैयारी करते हैं। असल में आप परिणाम के हिसाब से अभ्यास में बदलाव नहीं कर सकते।
कोहली ने अंतिम एकादश में बदलाव के बारे में बताने से इनकार कर दिया हालांकि उन्होंने कुछ हैरान करने वाले फैसलों का वादा किया। उन्होंने कहा कि हमने दिमाग में संयोजन तैयार कर लिया है और जब हम शाम को बैठेंगे तो इसे अंतिम रूप देंगे। कल के लिए सभी तरह की संभावनाएं हैं और कुछ हैरान करने वाले फैसले हो सकते हैं। हालांकि कोहली ने पुष्टि की कि आलराउंडर हार्दिक पंड्या फिट नहीं है और चयन के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हार्दिक पंड्या चयन के लिये उपलब्ध नहीं रहेगा। उसके कंधे में दर्द है। बाकी सभी खिलाड़ी फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। स्टीव स्मिथ ने पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की। कोहली से पूछा गया कि वह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से निबटने के लिए किस तरह की रणनीति अपनाएंगे, उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान केवल उसी पर नहीं है। मेरा मानना है कि ऑस्टेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने के लिए हमारी सारी टीम को प्रदर्शन करना होगा। हम केवल एक खिलाड़ी पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच जीतने के लिए हमें सभी दस विकेट दो बार हासिल करने होंगे और हम शुरू से इस पर ध्यान दे रहे हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के खतरे को ज्यादा तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उसकी गेंदबाजी में अचानक ही अतिरिक्त वैरीएशन आ गया है। वह वैसा ही गेंदबाज है जैसा था। हमें यह स्वीकार करना होगा और एक बल्लेबाज के रूप में बेहतर तरीके से उसका सामना करना होगा।
स्मिथ ने कहा कि भारत दबाव में रहेगा लेकिन कोहली ऐसा नहीं मानते। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया क्या कह रहा है इस पर ध्यान देने के बजाय अपने कौशल पर गौर करना महत्वपूर्ण है। मैं जानता हूं कि ये माइंड गेम है जो संवाददाता सम्मेलन के दौरान खेला जाता है। हमें अभी क्रिकेट खेलनी है। (एजेंसी)