फिल्म अभिनेता अभिताम बच्चन ने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता सुनाए जाने पर आप नेता कुमार विश्वास को कानूनी नोटिस दिया है। इस पर कुमार ने माफी मांगते हुए इसका वीडियो यूट्यूब से हटाने की बात कही है।
माहिष्मती ने 25 साल महेन्द्र बाहुबली का इंतजार किया। भल्लाल देव के अत्याचार, राजमाता शिवगामी देवी की हत्या का बदला लेने के लिए माहिष्मती चुपचाप खड़े रही। इंतजार तो दर्शकों ने भी कम नहीं किया, आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। माहिष्मती और दर्शकों का यह इंतजार सफल रहा।