![पिता की कविता सुनाने पर अमिताभ ने कुमार विश्वास को दिया नोटिस](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/30f7e5035c927e1f9ca4cbe56c6caefd.jpg)
पिता की कविता सुनाने पर अमिताभ ने कुमार विश्वास को दिया नोटिस
फिल्म अभिनेता अभिताम बच्चन ने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता सुनाए जाने पर आप नेता कुमार विश्वास को कानूनी नोटिस दिया है। इस पर कुमार ने माफी मांगते हुए इसका वीडियो यूट्यूब से हटाने की बात कही है।