केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के काफिले की कार को मंगलवार रात एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में अनंत बाल-बाल बच गए। हेगड़े ने जानबूझकर टक्कर मारने की आशंका जताई है। अनंत ने इस घटना का वीडियो और तस्वीर ट्वीट किया है।
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने ट्वीट कर लिखा कि उनकी कार को जानबूझकर टक्कर मारने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुझे मारना चाहते हैं। हेगड़े ने आरोप लगाया है कि ट्रक उनकी कार को टक्कर मारने आया था लेकिन वह काफिले की दूसरी कार से टकरा गया और मैं बच गया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में उनका एक स्टॉफ बुरी तरह जख्मी हो गया है। उसके कंधे में चोट लगी है।
I suspect serious attempt on my life looking at the incident as it doesn't make an accident. The driver has purposefully tried hitting our vehicle and then hit our escort vehicle which is quiet evident in this video. pic.twitter.com/zAZjGwIWqq
— Anantkumar Hegde (@AnantkumarH) April 17, 2018
पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि कर्नाटक के हलगेरी में मंगलवार रात करीब 11:30 बजे अनंत कुमार हेगड़े का काफिला गुजर रहा था, तभी उनके काफिले में के बीच में एक ट्रक घुस आया और एक कार को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
हेगड़े ने किया था टीपू जयंती का विरोध
अनंत कुमार टीपू सुल्तान की जयंती मनाए जाने का विरोध किया था, जिसके बाद वह सुर्खियों में आए थे। हेगड़े ने टीपू जयंती को लेकर ट्वीट किया था, 'मैंने कर्नाटक सरकार से कहा है कि मुझे एक बर्बर हत्यारे, सनकी और बलात्कारी को महिमामंडित किए जाने वाले किसी भी शर्मनाक कार्यक्रम में न बुलाए।'
A deliberate attempt on my life seems to have been executed just now. A truck on NH, near Halageri in Ranebennur taluk of Haveri district has hit my escort vehicle which tried to hit my vehicle in the first instance. Since our vehicle was in top speed we escaped the hit. pic.twitter.com/2w8zzq26UU
— Anantkumar Hegde (@AnantkumarH) April 17, 2018