अभिनेता रणबीर कपूर की हालिया फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हों लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्री और उनकी कथित प्रेमिका कटरीना कैफ का कहना है, समर्पित, जोशीले और केंद्रित अभिनेता निश्चित रूप से अच्छी वापसी करेंगे।
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने एली साब का शानदार गाउन पहनकर कान फिल्मोत्सव के रेड कार्पेट पर अपनी बेमिसाल खूबसूरती का जलवा बिखेरा। 41 वर्षीय पूर्व विश्व सुंदरी बिना आस्तीन की नेट की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उनके खुले बाल उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहे थे।
कोई कैटरीना को कितना भी बोल्ड समझे मगर सच्चाई तो यह है कि कैटरीना को भी बोल्ड सीन करने में मशक्त करनी पड़ी है। आदित्य रॉय कपूर के साथ यह उनकी पहली ही फिल्म है। पहली ही फिल्म में ऐसे बोल्ड सीन के लिए वह शायद मानसिक रूप से तैयारी ही नहीं थीं