![राजनाथ और पाक गृहमंत्री के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं होगी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/279a2eb33a94a864ed85946e965e01af.jpg)
राजनाथ और पाक गृहमंत्री के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं होगी
गृह सचिव राजीव महर्षि ने कहा है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह दक्षेस की मंत्री स्तरीय बैठक से इतर अपने पाकिस्तानी समकक्ष चौधरी निसार अली खान के साथ कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं करेंगे।