![व्यापम घोटाले में एक के बाद एक मौत से बेचैनी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/75b13dfd7f54c650c6f525d1c251e1db.jpg)
व्यापम घोटाले में एक के बाद एक मौत से बेचैनी
भाजपा के नवनियुक्त महासचिव एवं मध्यप्रदेश के नगर प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने टीवी पत्रकार अक्षय सिंह की आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में हुई मौत को कथित तौर पर मजाक में लेकर नया विवाद पैदा कर दिया है। कुछ दिन पहले भाजपा नेता बाबू लाल गौड़ के एक बेतुके बयान को लेकर काफी हंगामा हुआ।