देशभर में शुक्रवार को गणेश चतुर्थी बड़ी ही धूमधाम से मनाई जा रही है। मंदिरों से लेकर लोगों के घरों में गजानन का पंडाल सजाया गया है। इस अवसर पर मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ जुटी है।
दिल्ली में तीन दिन का सार्क साहित्य उत्सव शुरू हो गया है। सभी सार्क देशों की उपस्थिति है सिवाय पाकिस्तान के। यह उत्सव सार्क लेखकों के लिए फाउंडेशन ऑफ सार्क राइटर एंड लिटरेटर (एफओएसडब्लूएएल) और विदेश मंत्रालय के सौजन्य से हो रहा है।