अक्सर खराब सड़कों के बारे में यह सुनने को मिलता है कि यहां सड़क में गड्ढेे नहीं गड्ढेे में सड़क है। रविवार को चेन्नई में जो हुआ, यह कहावत उस पर एकदम सही बैठती है।
पूर्व राष्ट्रीय रेसिंग चैंपियन अश्विन सुंदर और उनकी पत्नी निवेदिता की आज चेन्नई के एमआरसी नगर में सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस कार में ये दोनों जा रहे थे उसमें सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद आग लग गई और सुंदर और उनकी पत्नी की कार के अंदर ही जलकर मौत हो गई।
जैसे को तैसा के तेवर अपनाते हुए तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम के खेमे ने आज अन्नाद्रमुक महासचिव वीके शशिकला और उनके दो संबंधियों को पार्टी के सिद्धांतों और आदर्शों के खिलाफ जाने के लिए पार्टी से हटा दिया।