आजादी के रास्ते में फूल-पत्थर
दुनिया का हर रास्ता पहले थोड़ा उबड़-खाबड़, कहीं पत्थर, कहीं धूल, आसपास कहीं पेड़-फूल-पत्ते, दूर या पास पानी या पहाड़ से ही मंजिल की ओर ले जाता है। सोमवार को हम 70वां स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मना रहे हैं।