![सीबीआई अफसर बता फाइनेंस कंपनी से 40 किलो सोना लूट ले गये](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f567a606472d3aa55a6adb5b8ba5ac5c.jpg)
सीबीआई अफसर बता फाइनेंस कंपनी से 40 किलो सोना लूट ले गये
तेलंगाना के सांगारेड्डी जिले में एक निजी फाइनेंस कंपनी की शाखा में पांच लोगों के एक गिरोह द्वारा करीब 40 किलोग्राम वजन के सोने के आभूषण कथित तौर पर लूट लिए गए। गिरोह के सदस्य सीबीआई और पुलिस अधिकारी के वेष में आए थे।