![एक सवाल पूछा और मंत्री बन गए](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0e57b65d791c08dffacfa14955dc5e39.jpg)
एक सवाल पूछा और मंत्री बन गए
मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में एक ऐसे भी मंत्री हैं जिन्होने सोलहवी लोकसभा के दो साल बीत जाने के बाद भी संसद में केवल एक सवाल पूछा और मंत्री बना दिए गए। यह हैं कर्नाटक की बीजापुर सुरक्षित सीट से सांसद रमेश सी जिगाजिनागी।