![अमेरिका और फिलीपीन की संयुक्त गश्त से भड़का चीन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/68f644a20b52a2cb09f2339f2be44be2.jpg)
अमेरिका और फिलीपीन की संयुक्त गश्त से भड़का चीन
चीन ने दक्षिण चीन सागर में अमेरिका और फिलीपीन की संयुक्त गश्तों का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि यह हानिकारक कदम क्षेत्रीय विरोधों को भड़काएगा और इस विवादित क्षेत्र की शांति एवं स्थिरता को नुकसान पहुंचाएगा। चीनी विदेश मंत्रालय ने पेंटागन के उस बयान पर अपना रुख स्पष्ट किया है, जिसके तहत कहा गया था कि दक्षिण चीन सागर में अमेरिका-फिलीपीन की संयुक्त गश्तें नियमित रूप से होंगी।