![स्वर्ण पदक के साथ ओलंपिक यात्रा का अंत करना चाहता हूं : योगेश्वर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/af91c6c7514b3c960b8910cc64d438c3.jpg)
स्वर्ण पदक के साथ ओलंपिक यात्रा का अंत करना चाहता हूं : योगेश्वर
दिग्गज पहलवान योगेश्वर दत्त आगामी रियो खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी ओलंपिक यात्रा का अंत करना चाहते हैं और उन्होंने कहा कि वह अपने इस आखिरी मुकाबले को यादगार बनाने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।