![नाइजर ने की हिंसा प्रभावित इलाकों में आपातकाल की घोषणा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a817ecaa89cea7305d9bc322dfc0bc44.jpg)
नाइजर ने की हिंसा प्रभावित इलाकों में आपातकाल की घोषणा
पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजर ने घात लगाकर किए गए आतंकी हमले के बाद पश्चिम के कई इलाकों में आपातकाल की घोषणा कर दी है। नाइजर इन हमलों के लिए अशांत पड़ोसी देश माली के जिहादियों को जिम्मेदार ठहराता है।