![नजमा बोलीं, तीन तलाक की हो रही गैर इस्लामी व्याख्या](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2f92aff42c2d1253861246212e1e9dcc.jpg)
नजमा बोलीं, तीन तलाक की हो रही गैर इस्लामी व्याख्या
मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने कहा है कि देश में कुछ तबको के द्वारा तीन तलाक परंपरा की गैर इस्लामी व्याख्या की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस्लाम असमानता का धर्म नहीं हैै। उन्होंने कहा कि 'तीन तलाक' (लगातार तीन बार तलाक बोल कर वैवाहिक संबंध तोड़ना) की परंपरा की व्याख्या सही ढंग से नहीं की जा रही है। नजमा के अनुसार इस्लाम में एक बार में तीन तलाक की कोई संकल्पना नहीं है।