नाइजर सरकार द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि टिल्लाबेरी और टाहौआ के सात भागों में आपातकाल लागू किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि सुरक्षाबलों को अतिरिक्त शक्तियां दी जाएगी, जिसमें किसी भी समय घरों की तलाशी लेने का अधिकार भी शामिल है।
बयान के अनुसार, इन इलाकों में लगातार हो रहे हमलों ने शांतिपूर्वक आबादी और सार्वजनिक व्यवस्था की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है।
गौरतलब है कि टिल्लाबेरी और टाहौआ में सेना की चौकियों और शरणार्थी शिविरों पर कई घातक हमले हुए है। प्रशासन माली के जिहादियों पर इसका आरोप लगाता है।
नाइजर की दक्षिणी सीमा नाइजीरिया से लगती है जो चरमपंथी समूह बोको हराम के सात वर्ष लंबे खूनी संघर्ष से जूझ रहा है। बोको हराम ने अभी तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। उत्तर पूर्व नाइजीरिया से शुरू हुई यह चरमपंथी हिंसा अब चाड़, कैमरून और नाइजर में भी फैल रही है। भाषा