सनी लियोन को रिझा रहे रणविजय
हॉट स्टार सनी लियोन और स्टाइलिश रणविजय एमटीवी के एक शो में साथ-साथ नजर आएंगे। रणविजय पहले भी एमटीवी के लिए शो कर चुके हैं पर सनी लियोन के लिए यह पहला मौका है। सनी की अभी भी बॉलीवुड में छवि पोर्न स्टार की ही है। जबकि हाल ही में बड़े बजट की फिल्म ‘लीला - एक पहेली’ में वह मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं