![दोबारा नापी जाएगी माउंट एवरेस्ट की उंचाई](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7f1b06b43e59de750436b490c6b8e3b0.jpg)
दोबारा नापी जाएगी माउंट एवरेस्ट की उंचाई
नेपाल में दो वर्ष पहले आए भूकंप के पश्चात माउंट एवरेस्ट की उंचाई को ले कर वैज्ञानिक समुदाय की ओर से व्यक्त की गई शंकाओं के समाधान के लिए भारतीय सर्वेक्षण विभाग माउंट एवरेस्ट की उंचाई दोबारा नापेगा।