उज्जवला योजना के बहाने मायावती ने साधा प्रधानमंत्री पर निशाना
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उज्जवला योजना उत्तर प्रदेश की जनता के लिए ऊंट के मुंह में जीरा की तरह है। उन्होने कहा कि देश की ऐसी उच्च विकास दर का क्या लाभ जब ना तो देश में लोगों की ग़रीबी दूर हो पा रही है, ना ही बेरोज़गारी घट रही है, महंगाई आसमान पर है और ना ही लोगों को उनकी दिन-प्रतिदिन इस्तेमाल होने वाली बुनियादी ज़रूरत की आवश्यक वस्तु ही सही ढ़ग से मिल पा रही हैं।