![बागी विधायकों पर कार्रवाई का कदम विवादों के घेरे में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/82ad9c2544df702d021630a51a690b4a.jpg)
बागी विधायकों पर कार्रवाई का कदम विवादों के घेरे में
उत्तराखंड विधानसभा में 28 मार्च को हरीश रावत सरकार द्वारा बहुमत साबित करने की चुनौती से पहले सत्ताधारी कांग्रेस के नौ बागी विधायकों को सदन की सदस्यता से बेदखल किए जाने का कदम विवादों के घेरे में आ गया है।