 
 
                                    टिप्पणियों से नहीं डरतीं सनी लियोन
										    
सनी लियोन ने कहा है कि बिना आधार के टिप्पणी करना गैर पेशेवराना  है और उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। लीला एक पहेली फिल्म के अलावा और भी कई बॉलीवुड फिल्में कर चुकीं सनी  लियोन  का कहना है कि उन्हें राखी सावंत और सेलिना जेटली द्वारा उनके बारे में की गई कथित आधारहीन टिप्पणियों से फर्क नहीं पड़ता।
										
                                                                                
                                     
                                                 
  
			 
                     
                    