![तुम बिन-2 से मुझे रोमांटिक निर्देशक का तमगा वापस मिल गया : अनुभव सिन्हा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3aad5cda0432e40287fe54fb3ebe6e00.jpg)
तुम बिन-2 से मुझे रोमांटिक निर्देशक का तमगा वापस मिल गया : अनुभव सिन्हा
दस, कैश और रा.वन जैसी एक्शन फिल्में बनाने के बाद निर्देशक अनुभव सिन्हा एक बार फिर से 2001 की हिट फिल्म तुम बिन की अगली कड़ी वाली रोमांटिक मिजाज की फिल्म लेकर आ रहे हैं।