![जयललिता को पड़ा दिल का दौरा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/148f5f3b2cfb5af4f755a3d8eb264bcb.jpg)
जयललिता को पड़ा दिल का दौरा
अपोलो अस्पताल ने आज कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जयललिता को दिल का दौरा पड़ा है और विशेषग्यों की एक टीम उनका इलाज कर रही है। पिछले कुछ हफ्ते से स्थानीय अपोलो अस्पताल में ही उनका इलाज चल रहा है।