![रहीम, शाकिब ने बांग्लादेश की पारी संवारी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/056d8b7e043e20d5bc7d4473623eac6a.jpg)
रहीम, शाकिब ने बांग्लादेश की पारी संवारी
बांग्लादेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज मुशफिकर रहीम ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना करते हुए 81 रन की पारी खेलकर हैदराबाद में चल रहे एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन अपनी टीम को छह विकेट पर 322 रन तक पहुंचा दिया।