लोग यूपी का इस्तेमाल पीएम की कुर्सी तक पहुंचने के लिए करते हैं- अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि देश में दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से ही होकर जाता है। यानी केंद्र में उसी की सरकार बनेगी जिसको उत्तर प्रदेश में बड़ी सफलता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि लोग उत्तर प्रदेश का इस्तेमाल प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने के लिए करते हैं। जब प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तो उसका देश पर अपने आप असर पड़ेगा।